Class 9th science Objective and Short type Questions Chapter 1 in Hindi | 1 हमारे आस पास के पदार्थ बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 9 विज्ञान यूपी बोर्ड: अध्याय 1 हमारे आस पास के पदार्थ 1. निम्न में से कौन-सी वस्तु पदार्थ नहीं है? (a) काँच (b) लकड़ी (c) प्रकाश (d) दूध 2. सामान्य वायु के घनत्व के एक लाखवें भाग जितने कम घनत्व वाली गैस को बहुत ही कम तापमान पर ठंडा करने से तैयार होता है – (a) प्लाज्मा (b) बोस - आइंस्टीन कंडनसेट (c) नमक (d) इनमें से कोई नहीं 3. द्रव, द्रव्य की वह अवस्था है जिसका- (a) आकार व आयतन दोनों अनिश्चित होते हैं (b) आकार व आयतन दोनों निश्चित होते हैं (c) आकार निश्चित व आयतन अनिश्चित होता है (d) आकार अनिश्चित व आयतन निश्चित होता है 4. निम्न में से हाल ही में द्रव्य की किस अवस्था का पता चला? (a) ठोस (b) द्रव (c) गैस (d) प्लाज्मा 5. अनिश्चित आकार वाले पदार्थ कहलाते हैं- (a) ठोस (b) द्रव (c) गैस (d) गैस तथा द्रव दोनों 6. किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है? (a) ठोस (b) द्रव (c) गैस (d) इनमें से कोई नहीं 7. किसी गैस के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा होती है- (a) उसी प...